शनिवार की आधी रात से फास्टैग से टोल भुगतान शुरू हो जाएगा। खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर 18 लेन को फास्टैग के लिए रिजर्व किया गया है। वहीं 6 लेन को नकद, छूट प्राप्त वाहन, बाइक और ऑटो के लिए छोड़ा गया है।
ऐसे में रविवार सुबह पीक ऑवर्स में यहां जाम लगने की संभावना बनी हुई है। बृहस्पतिवार को तैयारियों के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस व टोल प्रबंधन ने जायजा लिया व जाम से निपटने की योजना भी तैयार की।
टोल प्रबंधन के मुताबिक, खेड़कीदौला टोल पर दोनों ओर 9-9 लेन को फास्टैग के लिए रिजर्व कर दिया गया है। 20 अतिरिक्त कर्मचारी लगाए हैं, जो फास्टैग व नकद टोल वाले वाहनों को अलग-अलग कर लेन में भेजेंगे।
ऐसे में वाहनों की रफ्तार थमने की संभावना है। टोल से रोजाना करीब 85 हजार वाहन गुजरते हैं। इसमें से 25 फीसदी वाहन ही ऐसे हैं, जिन पर फास्टैग लगा हुआ है।