नई दिल्ली। सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया में चल रहे तनाव के बीच इंदिरा गांधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी ने परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर दिया है। बता दें कि इग्नू दिंसबर टर्म एंड एग्जाम आयोजित करने जा रहा है ऐसे में जामिया यूनिवर्सिटी में चल रही त्नाव की स्थिति को देखते हुए एग्जाम सेंटर बदल दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों को जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी परीक्षा केंद्र अलॉट किया गया है उन्हें अब नए सेंटर पर जाकर परीक्षा देनी होगी। नया एग्जाम सेंटर गुरु नानक गरीब निवाज एजुकेशन सोसाइटी (07191) बनाया गया है।
इग्नू के तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, “परीक्षा केंद्र 0765 (जामिया) दिसंबर 2019 टीईई परीक्षा के लिए बंद किया जा रहा है और छात्रों को आगामी परीक्षा जो 17 दिसंबर, 2019 को होनी है, में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र 07191 पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र 0765 के सभी छात्रों को गुरु नानक गरीब निवाज एजुकेशन स्कूल (07191) गुरुद्वारा नानाकसर कॉम्पलैक्स, ओपोजिट M-41, ग्रेटर कैलेश पार्ट-2, नियर जी.के. मेट्रो स्टेशन गेट नंबर- 3, नई दिल्ली- 110048 पहुंचना होगा।”
एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं और नीचे दिए गए सरल स्टेप्स को फॉलो करके छात्र अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
- सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर नजर आ रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही आपको अपना एनरोलमेंट नंबर और प्रोग्राम सेलेक्ट करना होगा।
- अब सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट जरूर ले लें।
उम्मीदवार परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आईडेंटिटी कार्ड भी लेकर आएं। इसके अलावा परीक्षा में मोबाईल फोन साथ लाने की इजाजत नहीं है।