नई दिल्ली। जो उम्मीदवार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education- CBSE) द्वारा निकाले गए पदों पर आवेदन करने वाले हैं, इस बात का ख्याल रखें कि आवेदन करने की आखिरी तारीक आज यानी 16 दिसंबर है। ऐसे में उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। ऐसे में उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन में नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए 357 पदों पर आवेदन मांगा गया है।
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education- CBSE)ऑफ़िशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर विजिट करना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार ऑफ़िशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर को शुरू हुई थी। यह प्रक्रिया 16 दिसंबर तक चलेगी। इस आवेदन के तहत नॉन टीचिंग पद के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन मांगा गया है। इनमें , स्टेनोग्राफर के लिए 25 पद, अकाउंटेंट के लिए 6 पद, जूनियर अस्सिटेंट के लिए 204 पद ,असिस्टेंट सेक्रेटरी के लिए 14 पद, असिस्टेंट सेक्रेटरी (आईटी) के लिए 7 पद और जूनियर अकाउंटेंट के लिए 19 पद पर भर्ती होने वाली है। ऐसे में उम्मीदवार अपने योग्यता के अनुसार किसी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदिन करवे के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन आईडी बनानी होगी। जिन उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने में मुश्किल हो रही है, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
Step-1: सबसे पहले ऑफ़िशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर विजिट करें।
Step-2: होमपेज पर ‘CBSE Recruitment 2019 Advt Apply Online’ का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
Step-3: एक नया पेज खुलेगा
Step-4: दिए गए निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
Step-5: अगर आप नए यूजर हैं, तो स्टार्ट टैब पर क्लिक करें।
Step-6: रजिस्ट्रेशन आईडी बनाएं।
Step-7: रजिस्ट्रेशन आईडी क्रिएट होने पर, लॉग-इन टैब पर जाकर लॉग-इन करें।
Step-8: एक नया पेज खुलेगा।
Step-9: मांगी गई जानकारी भरें।
Step-10: इसके बाद पेमेंट करें, और भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को सेव करके रख लें