नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय इलाके में रविवार को उपद्रव के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने प्रदर्शनकारियों द्वारा केंद्रीय मंत्रियों के आवासों को निशाना बनाने की आशंका जाहिर की है। इसके बाद पुलिस ने उन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। मंत्रियों के निवास और कार्यालय पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट
पुलिस सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शनकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों के आवास पर हंगामा कर सकते हैं। विजय चौक, इंडिया गेट, पार्लियामेंट स्ट्रीट, नए और पुराने पुलिस मुख्यालय के समीप भी उत्पात मचा सकते हैं।
दिल्ली पुलिस सतर्क, सोशल मीडिया पर निगरानी
इसके बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष वैन के साथ-साथ नई दिल्ली जिला त्वरित प्रतिक्रिया दल को सतर्क कर दिया गया है। मेट्रो स्टेशनों के आसपास सुरक्षाकर्मी लगा दिए गए हैं। वहीं, पुलिस की अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर है। पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही है। महिला पुलिस कर्मियों और यातायात पुलिस को भी सक्रिय कर दिया गया है।
दर्शनों में सिमी और पीएफआइ का हाथ
देशभर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच गृह मंत्रालय के साथ साझा की गई ताजा खुफिया रिपोर्ट में कुछ राजनीतिक दलों के साथ ही प्रतिबंधित कट्टरपंथी और आतंकवादी इस्लामी संगठनों सिमी और पीएफआइ पर संदेह जाहिर किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि पिछले हफ्ते मंत्रालय के साथ साझा की गई रिपोर्ट में कहा गया कि यह उन लोगों की करतूत है, जो सरकार के कदम के खिलाफ हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, ‘कुछ राजनीतिक दलों ने विभिन्न स्थानों पर हिंसा को भड़काया, जिससे चरमपंथी और उग्रवादी इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) और इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के स्लीपर सेल को मौका मिला।’