लखनऊ। ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिला महासचिव अजीज उर रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अजीजी को बाजारखाला से गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को नदवा कॉलेज में हुए बवाल में शामिल होने के आरोप में अजीज की गिरफ्तारी हुई है। 13 दिसंबर को घंटाघर पर हुए बवाल में भी उसके शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने सीसी कैैैैैमरे की मदद से पत्थरबाजी करने वाले दो अन्य युवकों को भी दबोचा है।
अजीज उर रहमान उर्फ खालिद निवासी हैदरगंज थाना बाजारखाला के खिलाफ चौक और ठाकुरगंज थाने में देश द्रोह समेत विभिन्न्न धाराओं में एफआइआर दर्ज है। अजीज पर लोगों को भड़काने का आरोप है। पुलिस ने शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अजीज को गिरफ्तार किया है। वहीं नदवा में बवाल करने वाले अन्य आरोपितों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपित 13 दिसंबर को घंटाघर पर बिना अनुमति हुए प्रदर्शन और सोमवार को नदवा में हुए बवाल में भी शामिल था। पुलिस ने नदवा कालेज के आस पत्थरबाजी करने के आरोप में दो युवकों फैजी और मोनू को भी गिरफ्तार किया है। सीसी कैमरे में दोनों पत्थरबाजी करते देखे गए हैं।
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ आंदोलन कर रहे दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय में हुई पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित राजधानी स्थित नदवतुल उलमा (नदवा कॉलेज) और इंटीग्रल विश्वविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को खूब हंगामा किया। सोमवार सुबह छात्र सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया। सबसे ज्यादा नदवा में माहौल गर्म रहा। यहां कुछ अराजकतत्वों ने भी छात्रों की आड़ में माहौल बिगाडऩे की कोशिश की। नारेबाजी और पुलिस पर पथराव किया।
प्रशासन और पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को विवि में खदेड़ दिया। पांच जनवरी तक नदवा कॉलेज प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा कर दी है, जबकि इंटीग्रल विवि 18 जनवरी तक बंद रहेगा। प्रशासन का कहना है कि हालात पूरी तरह सामान्य हैं। लखनऊ जिला प्रशासन ने तनाव को देखते हुए शहर धारा 144 लागू कर दी गई।