मऊ । नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के मद्देनजर पूर्वाेत्तर रेलवे गोरखपुर अनुभाग की पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि के निर्देश पर मऊ जंक्शन पर जीआरपी को हाईअलर्ट कर दिया गया है। सोमवार की सुबह से ही जीआरपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर कई टीमों में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों का चक्रमण चलता रहा। जीआरपी के सघन निरीक्षण से संदिग्धों में खलबली मची रही। वहीं, प्लेटफार्म संख्या चार से लेकर सईदी रोड तक आरपीएफ और जीआरपी के हथियारबंद जवान कड़ी नजर बनाए हुए हैं। स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर फिलहाल फोर्स तैनात है। खुफिया टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
सोमवार को स्थानीय रेलवे जंक्शन पर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों को रोकने का पूरा इंतजाम देखा गया। आम तौर पर डंडा लेकर गश्त करने वाले जीआरपी के जवान को एसएलआर और एंटीरायट गन के साथ पूरे दिन मुस्तैदी से अपना फर्ज निभाते मिले। जीआरपी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर सभी जीआरपी जवानों की छुट्टियां अगले तीन दिनों के लिए रद कर दी गई हैं। सभी जवानों को अत्याधुनिक असलहों एवं एंटी रायट गन तथा उपकरणों से लैस होकर गश्त पर रहने का निर्देश दिया गया है। स्टेशन प्रांगण और ट्रेनों में बैठे यात्रियों की सुरक्षा में कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उधर, जीआरपी एसआइ रामेश्वर सिंह के नेतृत्व में स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से लेकर चार तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक संदिग्धों को प्लेटफार्म पर होने का सही कारण न बताने पर नाम-पते की पहचान कर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। वहीं, एसआइ रामेश्वर सिंह ने लाउडस्पीकर से तफरी के लिए स्टेशन प्रांगण में न आने की सख्त चेतावनी जारी की गई। इस मौके पर आरपीएफ एसआइ असलम अंसारी, एसआइ कृष्णमोहन तिवारी, जीआरपी कांस्टेबल राजन यादव, जीतेंद्र राजभर, प्रदीप यादव, दीपक, अमरजीत आदि उपस्थित थे।