नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 15 दिसंबर को जामिया इलाके में हुई हिंसक घटनाओं के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएनआइ के मुताबिक पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें पूर्व विधायक आसिफ खान का भी नाम शामिल है। कांग्रेस नेता समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। आसिफ मोहम्मद खान ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं। वह 2009 में उपचुनाव और साल 2013 में विधानसभा चुनाव जीत दर्ज की थी। बता दें कि रविवार को हुई हिंसक घटनाओं में डीटीसी की चार बसों, दो पुलिस के वाहन और करीब 100 निजी वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी और कुछ वाहनों में आग लगा दी गई थी। उपद्रवियों ने सार्वजिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (एनएफसी) और जामिया इलाके में रविवार को जमकर आगजनी व हिंसक उपद्रव करने के मामले में दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस ने दो केस दर्ज किए गए थे। एक मामला न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और दूसरा जामिया नगर थाने में दंगा व आगजनी करने की धाराओं में दर्ज किया गया था। मुकदमे में किसी को नामजद नहीं किया गया था। अब जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे लोगों के नाम इसमें शामिल किए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया था कि ये दोनों मामले की विस्तृत जांच के लिए मुकदमे को क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर किया गया है। इस मामले में अब तक जितनी भी वीडियो सामने आईं हैं और ट्वीट कर अफवाह फैलाई गई है, उन सभी की जांच की जाएगी। आगजनी में जिनकी भी संलिप्तता पाई जाएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अलग से आइटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल दिल्ली में इस मामले नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन लगातार जारी है।