वाशिंगटन। भारत सरकार ने 20 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक के ऐसे ओवरसीज सिटीजंस ऑफ इंडिया (ओसीआइ) कार्डधारकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है जिन्होंने अपने पासपोर्ट रिन्यू (नवीनीकरण) कराए हैं। ऐसे लोग अब 30 जून तक ओसीआइ कार्ड के अलावा पुराने और नए पासपोर्ट के साथ भारत की यात्रा कर सकेंगे।
ओसीआइ कार्डधारकों के लिए भारत सरकार ने जारी की अधिसूचना
भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय के विदेशी मामलों के विभाग ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी। दरअसल, पिछले कई महीनों से बड़ी संख्या में ओसीआइ कार्डधारक इस बात की शिकायत कर रहे थे कि आव्रजन और एयरलाइन अधिकारी ओसीआइ के ऐसे प्रावधान की वजह से उन्हें परेशान कर रहे हैं जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है और जिसे अभी तक लागू भी नहीं किया जा रहा था।
प्रावधान की जानकारी न होने से ओसीआइ कार्डधारकों को भारत यात्रा रद करनी पड़ी
इस प्रावधान के तहत पासपोर्ट रिन्यू कराने वाले 20 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए साथ ही साथ ओसीआइ कार्ड रिन्यू कराना भी अनिवार्य है। इस प्रावधान की जानकारी नहीं होने की वजह से कई ओसीआइ कार्डधारकों को अपनी भारत यात्रा रद करनी पड़ी अथवा दुबई और सिंगापुर जैसी जगहों से बीच रास्ते से लौटना पड़ा था।