इंदौर। शहर के मेघदूत गार्डन के सामने मंगलवार सुबह दो बदमाशों ने 12वीं की छात्रा पीहू जैन(17) को रोक लिया। वो उसकी अंगूठी छीनने का प्रयास करने लगे, इस बीच बदमाशों ने सरोते से उस पर वार भी किया, लेकिन वो जरा भी नहीं डरी और एक बदमाश का हाथ पकड़कर घुमा दिया और इतनी तेज चिल्लाई कि वो डरकर भाग गए। पीहू दो दिन पहले ही मर्दानी-2 (Mardani 2) मूवी देखकर आई थी, उनके अनुसार फिल्म से ही उन्हें बदमाशों से डटकर मुकाबला करने का हौसला मिला। पीहू ने घटना की सूचना परिवार को दी, जिसके बाद विजय नगर पहुंचे और पुलिस को शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले।
पीहू का कहना है कि दो बदमाशों में से एक दुबला था और एक मोटा था, वो करीब 18 साल के होंगे। छात्रा के परिवार वालों का कहना है कि उसके हाथ में जो अंगूठी थी बदमाश उसे बहुत महंगी हीरे की समझ बैठे और इसी के बाद बेटी का पीछा करने लगे और उसे रोक लिया। पीहू बताया कि जैसे ही दोनों बदमाशा उसकी अंगूठी छीनने के लिए उसे मारने की कोशिश करने लगे तो मर्दानी-2 (Mardani 2) फिल्म याद आग गई और फिर लगा कि इनको सबक सिखाना ही होगा। इसके बाद पीहू ने एक बदमाश का हाथ जोर से मरोड़ दिया और जमकर चिल्लाई दम तो तो अब मारकर बता। पीहू के इस साहस को देख बदमाशा वहां से भाग निकले। छात्रा की हर कोई तारीफ कर रहा है। विजय नगर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी उसका हौसला बढ़ाया और शाबासी दी।