प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने फिर इतिहास रचा है। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (आरएफओ) प्री परीक्षा 2019 की उत्तरकुंजी परीक्षा के दूसरे ही दिन जारी कर दी है। पहली बार ऐसा हुआ है जब परीक्षा के तत्काल बाद उसकी उत्तरकुंजी जारी की गई है। इसके पहले उत्तरकुंजी के लिए अभ्यर्थियों को महीनों इंतेजार करना पड़ता था। अभ्यर्थी 21 दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट पर उत्तरकुंजी का अवलोकन करके 22 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
यूपीपीएससी ने रविवार 15 दिसंबर को पीसीएस, एसीएफ व आरएफओ की परीक्षा 2019 की प्री परीक्षा प्रदेश के 19 जिलों में आयोजित कराई थी। मंगलवार की शाम उसकी उत्तरकुंजी जारी कर दी गई। पहली बार उत्तरकुंजी में कोई प्रश्न डिलीट नहीं किया गया है और प्रश्नों का एक ही उत्तर दिया गया है। पहले एक प्रश्न के दो-दो उत्तर सही माने जाते रहे हैं। इस बार की उत्तरकुंजी बिल्कुल अलग है। आयोग की उत्तरकुंजी में ए, बी, सी, डी आप्शन हैं। ई, एफ व जी को आप्शन में नहीं रखा गया है। इससे अभ्यर्थी अपने उत्तर का मिलान आसानी से कर सकेंगे। आयोग की तेजी से प्रतियोगी छात्रों में खुशी व्याप्त है। मोहित शर्मा कहते हैं कि जल्द उत्तरकुंजी जारी होने से अभ्यर्थियों का भ्रम दूर हो जाएगा। पहले देर से जारी होने पर अभ्यर्थी भ्रम में रहते थे।
जनवरी तक आ सकता है रिजल्ट
यूपीपीएससी ने जिस तेजी से उत्तरकुंजी जारी किया है उसे देखते हुए लग रहा है कि परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2020 में जारी हो सकता है। अगर जनवरी में रिजल्ट जारी होता है तो यह भी इतिहास होगा।
ई-मेल से भेजें आपत्ति
अभ्यर्थियों को उत्तरकुंजी से संबंधित आपत्ति ई-मेल के जरिए उप्र लोकसेवा आयोग भेजनी होगी। परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने बताया कि अभ्यर्थी ई-मेल keypcsacf2019@ gmail.com पर अपनी आपत्ति साक्ष्य के साथ भेज सकते हैं। ई-मेल के अलावा किसी अन्य माध्यम से आने वाली आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।