लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली के बाद अब लखनऊ में भी मेट्रो सेवा बाधित हुई है। शहरभर में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार को मेट्रों स्टेशनों की सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। पुलिस के कहने पर लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro Rail Corporation) ने केडी सिंंह मेट्रो स्टेशनों पर आवागमन बंद कर दिया है। केडी सिंंह मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, यहां पर ट्रेनें भी नहीं रुक रही हैं।
केडी सिंह मेट्रो स्टेशन पर नहीं रुकेगी मेट्रो
लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन केेेेडी सिंंह मेट्रो स्टेशन पर टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है। इसी के साथ केेेेडी सिंंह मेट्रो स्टेशन के गेट भी बंद कर दिए गए हैं। जनसंपर्क अधिकारी पुष्पा बेलानी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा गार्ड बढ़ा दिए गए हैं। हर आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध यात्रियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
वही नॉर्थ साउथ कॉरिडोर के सभी स्टेशनों पर अनाउंसमेंट में कराया जा रहा है कि केडी सिंह स्टेडियम पर मेट्रो नहीं रुकेगी। सभी स्टेशनों पर भी संदेश जारी किया गया। मेट्रो स्टेशनों पर परिचालन से जुड़े अफसर भी लगाए गए हैं। स्टेशनों पर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है। जीएम ऑपरेशन और डायरेक्टर ऑपरेशन भी हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने 15 मेट्रो स्टेशनों पर आवागमन बंद कर दिया है। इन सातों मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं।