ग्लैमर और फैशन उद्योग में प्रतीक बन चुकी युवा प्रतिभाओं के जीवन को बदलने की विरासत के साथ, मिस दीवा प्रतियोगिताअपने ७वें संस्करण में उस नई पीढ़ी के लिए पूरे दिल से समर्थन देने के उद्देश्य से अपनी परंपरा कोजारीरखनेकासंकल्पलेतीहै, जिनमें भविष्य में देश का नेतृत्व और प्रतिनिधित्व करने की क्षमता है।
कई मिस यूनिवर्स खिताब सुष्मिता सेन (१९९४), लारादत्ता (२०००) के साथ दो मिस सुप्रा नेशनल विजेताआशा भट (२०१४), श्री निधि शेट्टी (२०१६) और सृष्टि राणा की २०१३ में मिस एशिया पैसिफिक की जीत के साथ हमारे प्रतिनिधियों ने वैश्विक मंच पर देश को गौरवान्वित किया है।
यह चकाचौंधऔर ग्लैमर से भरी रात थी, क्योंकि २६ सितंबर २०१९ को धूमधाम से रॉकी स्टार कॉकटेल बार लाउंज में सितारों से भरे एक समारोह में विजेताओं की घोषणा की गई। इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता ने वर्तिका सिंह को मिस दिवा यूनिवर्स २०१९ घोषित किया।इसकार्यक्रममेंक्वीनकंगना रनौतभीमौजूदथी।
प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाली उत्तर प्रदेश के लखनऊ की वर्तिका सिंहअब इस साल केअंत में विश्व की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता – मिस यूनिवर्स २०१९ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।उन्होंने मिस दीवा २०१४ में भाग लेकरअपनी यात्रा शुरू की थी, बाद में फेमिना मिस इंडिया २०१५ में जहां उन्होंने मिस ग्रैंड इंडिया २०१५ का खिताब जीता और इसके बाद मिस ग्रैंड इंटरनेशनल २०१५ में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां वह सेकंड रनर-अप के रूप में उभरीं।इसअनावरण समारोह में, वर्तिका को नेहा लचुड़ासमा, मिस दीवा यूनिवर्स २०१८ से सम्मानित किया गया।