लखनऊ के हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च में क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।वही क्रिसमस सेलिब्रेशन में अपर्णा यादव समेत अन्य कई धर्म के धर्मगुरुओं ने शिरकत किया इस अवसर पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि नवाबों का शहर लखनऊ गंगा-जमुनी तहजीब के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है ,उन्होंने कहा कि यहां की खासियत है कि होली हो या फिर ईद मिलन हर त्यौहार हर धर्म के लोग मिलजुल कर मनाते हैं और आज हम क्रिसमस सेलिब्रेशन कर रहे हैं यह इस बात का उदाहरण है ।वहीं इस अवसर पर क्रिश्चियन समुदाय के धर्मगुरु ने कहा कि क्रिसमस पर्व ही शांति का है उन्होंने कहा कि आज हम क्रिसमस सेलिब्रेशन के अवसर पर लोगों को शांति और भाईचारा बनाए रखने का संदेश देते हैं,साथ ही उन्होंने कहा कि इस अवसर पर लखनऊ समेत पूरे देश में अमन और शांति रहे इसकी भी प्रार्थना करते हैं।