लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय को तीन वर्ष के लिए स्थायी कुलपति मिल गया है। शनिवार को राजभवन से जारी आदेश के तहत प्रबंध शास्त्र संस्थान, बीएचयू वाराणसी के प्रोफेसर आलोक कुमार राय को लखनऊ विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है। नए साल से पूर्व स्थायी कुलपति मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि विश्वविद्यालय के माहौल में सुधार होगा।
लविवि को शिखर तक पहुंचाने का रहेगा हर संभव प्रयास
पूर्व में फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज रहे और मौजूदा समय में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रो आलोक राय अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और ईश्वर को देते हैं। मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले प्रो आलोक राय बताते हैं कि उनकी पूरी शिक्षा वाराणसी से हुई है।
लविवि का कुलपति बनाए जाने और भविष्य की कार्ययोजना के सवाल पर उनका कहना है कि यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मुझे उस विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी दी गई है, जो अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय के मौजूदा हालातों पर उन्होंने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय के माहौल से मैं खुद वाकिफ न हो जाऊं, तब तक इस संबंध में कुछ भी कहना मुश्किल है। चीजों को समझना होगा। लविवि को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।