नई दिल्ली। मुंबई यूनिवर्सिटी ( Mumbai University) ने MSc Physics की परीक्षा दोबारा कराने का एलान किया है। दरअसल, छात्रों का कहना है कि कई परीक्षा सेंटर्स पर परीक्षा पत्र में पूराने सेलेबस में से कुछ प्रश्नों को दोहराया गया था। छात्रों ने आरोप लगाया है कि नए परीक्षा पत्र में लगभग 60 नंबर के पश्न पूराने सेलेबस में से पूछे गए थे। 26 दिसंबर को छात्रों के आरोप के बाद यूनिवर्सिटी बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि यह परीक्षा दोबारा से कराई जाएगी। इसके लिए इस परीक्षा की तिथि 14 जनवरी 2020 तय की गई है।
इस बैठक में कहा गया कि इस परीक्षा के दोबारा होने से छात्र बेहतर स्कोर ला सकते हैं। वहीं इस फैसले पर कुछ एम ए फिजिक्स छात्रों का कहना है कि दोबारा से परीक्षा कराने का फैसला सही नहीं है क्योंकि छात्र अभी परीक्षा देने के माइंड सेट में नहीं है। वहीं ऑफिशियल यूनीवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि दोबारा से एम ए फिजिक्स परीक्षा कराना अच्छा समाधान है।
पहले जारी कर चुकी है कई कोर्स की लिस्ट
मुंबई यूनिवर्सिटी सोमवार 24 जून, 2019 को विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए तीसरी लिस्ट जारी करेगी। यह लिस्ट यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी की जाएगी। जो छात्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट mu.ac.in पर रिजल्ट चेक करते रहें। जारी की गई मेरिट सूची में यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों द्वारा आवश्यक न्यूनतम अंक शामिल होंगे।
यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय से संबद्ध व्यक्तिगत कॉलेजों के लिए एक अलग मेरिट सूची जारी करेगी। चयनित उम्मीदवारों को अपने प्रवेश की पुष्टि करने के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया (डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन) के लिए उपस्थित होना होगा।
यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया (डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन) 25 जून, 2019 को शाम 5 बजे समाप्त होगी। जिन उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया है, वे 25 जून से 27 जून 2019 के बीच फीस का भुगतान कर सकेंगे।