इस सप्ताह में दिसंबर और नए वर्ष के प्रथम माह जनवरी के दिन पड़ रहे हैं। इनमें विनायक चतुर्थी, स्कंद षष्ठी, गुरु गोविंद सिंह जयंती और पौष पुत्रदा एकादशी जैसे महत्वपूर्ण व्रत, तिथि एवं त्योहार पड़ने वाले हैं।
02 जनवरी: दिन- गुरुवार: गुरु गोविंद सिंह जयंती
सिख धर्म के 10वें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती आज है। गुरु गोविंद सिंह सिख धर्म के 9वें गुरु तेगबहादुर के पुत्र थे। गुरु गोविंद सिंह का जन्म पटना में हुआ था। गुरु गोबिंद सिंह जी की वीरता को इन पंक्त्यिों से जाना जा सकता है: “सवा लाख से एक लड़ाऊँ चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ तबे गोबिंदसिंह नाम कहाऊँ”।
06 जनवरी: दिन- सोमवार: पौष पुत्रदा एकादशी
पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है। यह 06 जनवरी 2020 को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इससे नि:संतान दंपत्तियों को संतान सुख मिलता है। इस कारण से इस व्रत को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है।