बार्सिलोना। स्टार स्ट्राइकर लियोन मेसी ने नेमार से कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह उनके लिए स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को छोड़ने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्टो के मुताबिक, बार्सिलोना भविष्य को ध्यान में रखकर अर्जेटीनी स्ट्राइकर मेसी की जगह भरने के लिए ब्राजीली स्टार नेमार पर नजर गड़ाए हुए है। खबर है कि मेसी ने बार्सिलोना के अपने पूर्व साथी और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के मौजूदा स्ट्राइकर नेमार को व्हाट्सएप संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि केवल हम साथ मिलकर ही चैंपियंस लीग जीत सकते हैं। मैं तुम्हारी वापसी चाहता हूं। अगले दो वर्षो में मैं क्लब छोड़कर जा रहा हूं और तुम यहां अकेले रहोगे। तुम मेरी जगह लोगे।
बार्सिलोना के शीर्ष अधिकारी भी मानते हैं कि मेसी के जाने के बाद नेमार उनकी जगह ले सकते हैं। हाल ही में नेमार ने लुइस सुआरेज की दोबारा शादी के कार्यक्रम में मेसी से मुलाकात की थी। खबरें हैं कि नेमार 2017 में फ्रेंच क्लब पीएसजी से जुड़ने के बाद से ही खुश नहीं हैं। खासतौर से क्लब के मैनेजर थॉमस टुकेल के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं हैं और यही वजह है कि वह बार्सिलोना में वापसी चाहते हैं।
डर्बी के साथ शुरुआत के लिए रूनी तैयार
इंग्लैंड के लिए रिकॉर्ड गोल करने वाले दिग्गज फुटबॉलर वेन रूनी नए साल में सेकेंड टीयर क्लब डर्बी काउंटी की ओर से नई शुरुआत करने की तैयारी में हैं। ईएफएल इंग्लिश चैंपियनशिप में गुरुवार को उनकी टीम बांस्र्ले के खिलाफ उतरेगी जहां रूनी डर्बी की ओर से पदार्पण कर सकते हैं। इसकी जानकारी क्लब के मैनेजर फिलिप कोकू ने दी।
34 वर्षीय रूनी ने अमेरिकी क्लब डीसी युनाइटेड को छोड़कर मौजूदा सत्र में एक खिलाड़ी-मैनेजर के तौर पर डर्बी से जुड़े हैं। हालांकि, वह अपने नए क्लब की ओर से केवल जनवरी तक ही खेलने के लिए अधिकृत हैं। डर्बी के मैनेजर कोकू ने सोमवार को कहा कि अगर आपके पास रूनी जैसे गुणवत्ता और अनुभव वाला खिलाड़ी मौजूद हो तो आपको बेहद खुशी होती है। वह फिट हैं और शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन अभी उन्हें लय में आने के लिए कुछ मुकाबलों की जरूरत है।
मैनचेस्टर युनाइटेड के स्टार मिडफील्डर पॉल पोग्बा नए साल पर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में आर्सेनल के खिलाफ होने वाले मुकाबले के जरिये वापसी के लिए तैयार हैं। इस बात की जानकारी युनाइटेड के मैनेजर ओले गनर सोल्सकजेर ने दी। पोग्बा कुछ समय से चोट की समस्या से गुजर रहे हैं और ईपीएल में बर्नले के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में वह एहतियातन बाहर रहे थे। ईपीएल में बुधवार को अन्य अहम मुकाबलों में ब्रिज्टन का सामना चेल्सी से, लीसेस्टर का न्यूकैसल से, टॉटनहम का साउथैंप्टन से और मैनचेस्टर सिटी का वोल्वरहैंप्टन से होगा।