नई दिल्ली। रेलवे ने नए साल की पूर्व संध्या पर रेल किराया में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो एक जनवरी, 20120 से प्रभावी होगी। यह वृद्धि अधिकतम 4 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से की गई है। इसमें लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर बड़ा असर होगा, लेकिन पहले से बुक कराए गए टिकट पर इसका असर नहीं पड़ेगा। उपनगरीय ट्रेन के किराए को भी इस बढ़ोत्तरी से बाहर रखा गया है।
मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक, नॉन एसी दि्वतीय श्रेणी के किराये में 1 पैसे प्रति किलोमीटर वृद्धि की गई। स्लीपर क्लास में भी 1 पैसे प्रति किलोमीटर वृद्धि की गई है। वहीं प्रथम श्रेणी के किराये में भी 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में दि्वतीय श्रेणी के किराये में 2 पैसे प्रति किलोमीटर, स्लीपर क्लास के किराये में 2 पैसे प्रति किलोमीटर तथा प्रथम श्रेणी के किराये में 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, एसी श्रेणी में एसी चेयर कार के किराये में 4 पैसे, एसी-3 टीयर के लिए 4 पैसे, एसी-2 टीयर के किराये में 4 पैसे तथा एसी प्रथम श्रेणी के किराये में भी चार पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
आदेश के मुताबिक रिजर्वेशन और सुपरफास्ट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कैटरिंग चार्ज में भी किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। रेलवे ने पिछली बार 2014-15 में यात्री किराए में 14.2 फीसद और माल ढुलाई भाड़े में 6.5 फीसद की बढ़ोत्तरी की थी।
आइये जानते हैं कि अलग-अलग श्रेणी और दूरियों में जो किराए बढ़ोतरी हुई है, उसका हमारी जेब पर कितना असर होगा।
स्लीपर (मेल/एक्सप्रेस) में इतने रुपये की होगी बढ़ोतरी
अगर आप 634 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली नई दिल्ली से इलाहाबाद स्लीपर में यात्रा करते हैं तो किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से लगभग 6.5 रुपये की वृद्धि होगी। अगर 803 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली नई दिल्ली से वाराणसी स्लीपर में यात्रा करते हैं तो किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से लगभग 8 रुपये वृद्धि होगी। अगर आप 997 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली नई दिल्ली से पटना स्लीपर में यात्रा करते हैं तो किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से लगभग 10 रुपये वृद्धि होगी।
अगर आप 1384 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली नई दिल्ली से मुंबई स्लीपर में यात्रा करते हैं तो किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से लगभग 14 रुपये वृद्धि होगी। 1,447 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-कोलकाता स्लीपर में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराए में लगभग 14.5 रुपये वृद्धि होगी। 2291 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-बंगलुरू स्लीपर में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराए में लगभग 23 रुपये वृद्धि होगी। 1,173 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-पुणे स्लीपर में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराए के हिसाब से लगभग 12 रुपये वृद्धि होगी।
अगर आप 634 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली नई दिल्ली से इलाहाबाद एक्सप्रेस से यात्रा करते हैं तो किराए में लगभग 13 रुपये वृद्धि होगी। अगर 803 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली नई दिल्ली से वाराणसी एक्सप्रेस से यात्रा करते हैं तो किराए में लगभग 16 रुपये वृद्धि होगी। अगर आप 997 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली नई दिल्ली से पटना एक्सप्रेस से यात्रा करते हैं तो किराए में लगभग 20 रुपये वृद्धि होगी।
अगर आप 1384 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली नई दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस से यात्रा करते हैं तो किराए में लगभग 28 रुपये वृद्धि होगी। 1,447 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-कोलकाता एक्सप्रेस में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराए में लगभग 29 रुपये वृद्धि होगी। 2291 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-बंगलुरू एक्सप्रेस में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराए में लगभग 46 रुपये वृद्धि होगी। 1,173 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-पुणे एक्सप्रेस में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराए के हिसाब से लगभग 24 रुपये वृद्धि होगी।
अगर आप 634 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली नई दिल्ली से इलाहाबाद राजधानी से यात्रा करते हैं तो किराए में लगभग 25 रुपये वृद्धि होगी। अगर 803 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली नई दिल्ली से वाराणसी राजधानी से यात्रा करते हैं तो किराए में लगभग 32 रुपये वृद्धि होगी। अगर आप 997 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली नई दिल्ली से पटना राजधानी से यात्रा करते हैं तो किराए में लगभग 40 रुपये वृद्धि होगी।
अगर आप 1384 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली नई दिल्ली से मुंबई राजधानी से यात्रा करते हैं तो किराए में लगभग 55 रुपये वृद्धि होगी। 1,447 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-कोलकाता राजधानी में 4 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराए में लगभग 58 रुपये वृद्धि होगी। 2291 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-बंगलुरू राजधानी में 4 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराए में लगभग 91 रुपये वृद्धि होगी। 1,173 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-पुणे राजधानी में 4 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराए के हिसाब से लगभग 47 रुपये वृद्धि होगी।
रेलवे ने कहा, आधुनिक सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि रेलवे यात्री और माल भाड़ा दरों को ‘तर्कसंगत’ बनाने की प्रकिया में है। किराया बढ़ने के बाद रेलवे का कहना है कि यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है। बढ़े किराए से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल स्टेशन और रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बनाने में किया जाएगा।