लखनऊ। राजधानी लखनऊ मे हत्या जैसी संगीन वारदाते रूकने का नाम नही ले रही है। अभी कुछ दिन पहले ही पारा मे पूर्व प्रधान की गोली मार कर हत्या और पीजीआई मे पुलिस के सामने प्रहलाद नाम के व्यक्ति की हत्या की वारदात को लोग अभी भूल भी नही पाए थे कि आज फिर पुलिस से बेखौफ बदमाशो द्वारा जानकी पुरम थाना क्षेत्र मे एक 52 वर्षीय प्रापर्टी डीलर पर लबे सड़क गोलियों की बौछार कर दी और हवा मे असलहे लहराते हुए अराम से फरार हो गए। सनसनी खेज़ वारदात के बाद पूरे इलाके के सनसनी फैल गई लहुलुहान प्रापर्टी डीलर को ट्रामा सेन्टर पहुया गया जहा डाॅक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे ने अपने पिता की हत्या के पीछे रजिश की बात कही है। लबे सड़क दुकान मे हुई प्रापर्टी डीलर की हत्या की सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुॅचे आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की जाॅच भी शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार जानकी पुरम थाना क्षेत्र के गड़रियन पुरवा मे अपने परिवार के साथ रहने वाले 52 वर्षीय अवधेश कुमार अवस्थी प्रापर्टी डींिलग का काम करते थे । अवधेश गुरूवार की रात गड़रियन पुरवा के पास स्थित सृष्टि अपार्टमेन्ट मे अपने एक मित्र की दुकान पर बैठे थे तभी मोटर साईकिल से आए लोगो ने अवधेश कुमार अवस्थी पर ताबतोड़ कई गोलिया चलाई और हवा मे असलहे लहराते हुए फरार हो गए । तीन गोलिया लगने से अवधेश बुरी तरह से घायल होकर लहुलुहान हालत मे वही गिर गए । गोली चलने के बाद आसपास के इलाके मे सनसनी मच गई आस-पास की दुकानो के शटर गिरने लगे । सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पहुॅची बुरी तरह से घायल अवधेश को मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर भेजा गया जहंा डाॅक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। लबे सड़क हुई सनसनीखेज़ घटना की सूचना पाकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पहुॅचे और मामले की जाॅच शुरू कर दी । एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा उन्होने कहा है कि मृतक के पुत्र ने कुछ लोगो के नाम बताए है मामले की जाॅच की जा रही है उन्होने कहा कि एएसपी टीजी सीओ क्राईम और सीओ अलीगंज के नेतृत्व मे टीमो का गठन किया गया है उनका कहना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश प्रतीत हो रही है पूरे मामले की जाॅच जारी है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एएसपी ट्रान्सगोमती राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया जानकारी मे आया है कि प्रापर्टी डीलर अवधेश कुमार अवस्थी को गोली प्रापर्टी विवाद की रंजिश मे मारी गई है उन्होने बताया कि पूरे मामले की जाॅच जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक अवधेश कुमार अवस्थी के पुत्र ने पुलिस को कुछ लोगो पर शक ज़ाहिर करते हुए नाम बताए है पुलिस पूरे मामले की जाॅच कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।