लखनऊ। CAA के खिलाफ हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए सामाजिक कार्यकर्ता सदफ जाफर, पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी और पवन राव आंबेडकर समेत 12 लोगों को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने 50-50 हज़ार के मुचलके पर जमानत मंजूर की है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी समेत अन्य लोगों को 19 दिसंबर को हुई लखनऊ हिंसा के बाद गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को कोर्ट ने जमानत पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस पर शनिवार को फैसला सुनाया गया।
कांग्रेस, सपा समेत विपक्ष की पार्टियों ने गिरफ्तारियों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी और योगी सरकार से रिहाई की मांग की थी। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार (30 दिसंबर) को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई की न्यायिक जांच की मांग की थी। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लखनऊ के परिवर्तन चौक पर 19 दिसंबर को हुए प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने कई ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया था, जिसमें सबसे बड़े चेहरों में रिटायर्ड आईपीएस एसआर दारापुरी भी शामिल थे।