लखीमपुर : एसपी पूनम की ममता शनिवार को उस समय छलक पड़ी, जब उन्होंने मैगलगंज थाने के निरीक्षण के दौरान एक महिला आरक्षी को अपना बच्चा गोद में लिए ड्यूटी करते देखा। एसपी पूनम इस महिला आरक्षी को देखकर उसके पास रुक गईं और उन्होंने गोद में अपने बेटे को लेकर काम कर रही महिला आरक्षी से पूछताछ की। महिला आरक्षी श्रुति ने बताया कि वह और उसका पति अश्वनी इसी थाने में तैनात हैं। वह अपने बच्चे के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही है। इस पर मातृत्व दिखाते हुए एसपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत सिंह को निर्देश दिया कि वह शीघ्र ही महिला आरक्षी को एक ट्रॉली झूला उपलब्ध कराएं, जिससे उसे बच्चे को साथ लेकर ड्यूटी करने में आसानी हो और वह एक जगह से दूसरी जगह आसानी से बच्चे को ले जा सके। एसपी ने थाना प्रभारी से स्टाफ के लोगों का ख्याल रखने की बात कही।