नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। इस बार दीपिका अपना जन्मदिन फ्रैंड्स के साथ विदेश में नहीं, बल्कि लखनऊ में एसिड अटैक पीड़िताओं के साथ मना रही हैं। दीपिका पादुकोण एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एड, वीडियो एलबम, साउथ इंडियन सिनेमा, बॉलीवुड, हॉलीवुड में काम किया है। सात ही फैशन के मामले में दीपिका पादुकोण लोगों की पहली पसंद है। दीपिका पादुकोण के 34वें जन्मदिन पर जानते हैं उनके फिल्मी और निजी जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें…
दापिका पादुकोण का जन्म भारत में नहीं, बल्कि डेनमार्क के कोपेनहेगन शहर में हुआ था। उसके बाद दीपिका के पेरेंट्स उस समय बेंगलुरु शिफ्ट हो गए थे, जब वे मात्र एक साल की थीं। बेंगलुरु के सोफिया हाईस्कूल से स्कूलिंग और माउंट कार्मल कॉलेज से उन्होंने प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन कम्पलीट किया। इसके बाद दीपिका ने बीए (सोशियोलॉजी में) के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़कर मॉडलिंग में आ गईं।
दीपिका इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर रहे प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं। उनकी मां उजाला एक ट्रैवल एजेंट हैं और उनकी छोटी बहन अनिशा गोल्फ खिलाड़ी हैं। दीपिका ने 8 साल की उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। टीन-एज में उन्होंने लिरिल और क्लोज-अप जैसे कई ब्रांड के लिए काम किया। उसके बाद वो हिमेश रेशमिया के एल्बम ‘नाम है तेरा..’ से मशहूर हुईं। साल 2006 में दीपिका ने कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से पर्दे पर एंट्री ली।
दीपिका ने साल 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत उन्होंने 5 जनवरी यानी अपने जन्मदिन के अवसर पर ही की थी। उसके बाद वो कई फिल्मों ‘कॉकटेल’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पीकू’, ‘तमाशा’ ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ में नजर आईं।
अब जल्द ही उनकी फिल्म छपाक रिलीज होने जा रही है, जिसमें वो एसिड अटैक पीड़िता का किरदार निभाने जा रहा हैं। इसके अलावा दीपिका विन डीजल के साथ हॉलीवुड फ़िल्म ‘XXX : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में नज़र आ चुकी हैं। बता दें कि दीपिका साफ-सफाई को लेकर बहुत सख्त हैं। आज भी जब दीपिका अपने घर जाती हैं तो सबसे पहले पूरे घर की साफ-सफाई में लग जाती हैं, तब भी जबकि इसकी जरूरत नहीं होती है। उन्हें छुट्टी के दिन भी ये काम करना पसंद है।