दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों पर हुए हमले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इमोशनल वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अर्जेंट अपील। सभी दिल्लीवासी, बाबा गंगनाथ मार्ग पर जेएनयू कैंपस के मेन गेट के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हों ताकि सरकार और दिल्ली पुलिस पर दबाव बनाया जा सके।
एक अन्य ट्वीट में स्वरा भास्कर ने लिखा कि मेरी मां ने मुझे एसएमएस भेजा है। इस एसएमएस में लिखा गया है कि नॉर्थ गेट के बाहर भीड़ लगातार चिल्ला रही है कि देश के गद्दारों को गोली मारो
वहीं, एक अन्य एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने जेएनयू हिंसा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह हालात वहां के हैं जहां बच्चों का भविष्य आकार लेता है। इसके अलावा तापसी ने जेएनयू हिंसा से जुड़े कुछ वीडियो भी एक के बाद एक रि-ट्वीट किए हैं। बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार रात को उस वक्त हिंसा भड़क गई जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला किया, परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा। हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित कम से कम 18 लोग घायल हो गये जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। जेएनयू के पूर्व छात्र तथा केन्द्रीय मंत्री एस. जयशंकर और निर्मला सीतारमण ने जेएनयू में हुई हिंसा की घटना की निंदा की है।