इस्तांबुल। तुर्क के इस्तांबुल में मंगलवार को एक यात्री विमान फिसल गया इसके कारण अस्थायी तौर पर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। यूनाइटेड अरब एमिरात के शारजाह से उड़ान भरने वाली बोइंग 737-800 साबिहा गोकेन (Sabiha Gokcen Airport) एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसल गई।
न्यूज एजेंसी के रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड्स की मदद से वहां से निकाला गया। इस्तांबुल के गवर्नर के कार्यालय ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं। इसमें सवार सभी 164 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। रविवार रात से आंधी और भारी बारिश के कारण शहर का यातायात प्रभावित है। आधिकारिक न्यूज एजेंसी एनाडोलु (Anadolu) ने बताया कि रात 8.20 बजे तक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बंद रहेगा।