जयपुर। राजस्थान के बूंदी में दुकान पर कब्जे के लिए तीन बेटों और बहुओं ने बुजुर्ग माता-पिता के साथ मारपीट कर डाली। इस मामले में मां की मौत हो गई और पिता घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घायल पिता को हिंडौली सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जिले के बडा नयागांव निवासी वृद्ध रामकिशन सैनी के का मोटर रिपेयरिंग का काम है। सैनी के बेटे मांगीलाल, मुकेश और फूलचंद इस दुकान को अपने कब्जे में लेना चाहते है। इसके लिए उन्होंने रविवार रात वृद्ध माता पिता पर हमला कर दिया। हमले में 60 वर्षीय मां वृद्धा कमला बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता रामकिशन गम्भीर रुप से घायल हो गया।
रातभर घायल पिता और मृतक मां घर में पड़े रहे। सुबह पड़ोसियों को इस घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। वहीं हमला करने के बाद आरोपी पुत्र और बहुएं मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल पिता के बयानों के आधार पर तीन पुत्रों और बहुओं के खिलाफ का मुकदमा दर्ज किया है और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि रामकिशोर के बेटे पिछले दो-तीन दिन से उन्हें परेशान कर रहे थे और यह दुकान व जमीन अपने नाम कराना चाहते थे। रविवार रात आकर इन्होंने मारपीट कर दी। बेटों के होने के बावजूद सैनी ने अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार किया।