लखनऊ। अभी देश की पहली प्राइवेट और सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन को एक दिन भी नहीं बीता था कि आज लखनऊ से आनंद विहार जा रही डबल डेकर ट्रेन रविवार को मुरादाबाद रेल मंडल पर डिरेल हो गई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इसके चलते ट्रेन का रूटीन संचालन रोक दिया गया और दोपहर 3.10 बजे पहली मालगाड़ी रुट पर रवाना हुई। इससे पहले डबल डेकर के आगे के तीन कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया। तीन कोच वाली ट्रेन दोपहर 3.06 बजे आनंद विहार पहुंची। जानकारी के तहत ट्रेन में कुल 12 कोच थे और आगे के तीन कोच दिल्ली भेज दिए गए। जबकि 9 कोच अभी भी मुरादाबाद में खड़े हैं। इसके यात्रियों को बस और ट्रेन की मदद मुरादाबाद पहुंचाकर दिल्ली भेजा गया। जबकि ट्रेन के बाकी बचे हुए डिब्बों को भी जल्द रवाना किया जाएगा। क्षतिग्रस्त हुए सी-5 और 7 दोनों ही कोच मुरादाबाद में ही रहेंगे। ये बाद में रवाना होंगे। फिलहाल, पटरी पर संचालन लौट आया है। ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। लखनऊ से आनंद विहार जाने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस रविवार मुरादाबाद के गोविंद नगर के पास डिरेल हो गई। ट्रेन दो कोच पटरी से उतर गए। ट्रेन में लखनऊ से आनंद विहार जाने वाले सैकड़ों यात्री सवार थे। डीआरएम ने बताया कि डिरेलमेंट में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। डिरेलमेंट के चलते अप और डाउन लाइन की कई ट्रेनें जहां की तहां रोक दी गई। जानकारों के मुताबिक कॉशन पर होने के कारण ट्रेन की गति 20 किलोमीटर प्रतिघंटा के करीब थी। इसके कारण बड़ा हादसा टल गया।