वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग की प्रक्रिया लटक गई है। विपक्ष के बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा ने प्रस्ताव पारित कर दिया है लेकिन उच्च सदन सीनेट में इसके पेश होने का कार्यक्रम नहीं बन पा रहा। सीनेट में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है।
सदन में पार्टी के नेता मिच मैककॉनेल ने कहा है कि इसे लेकर कोई मोल-तोल नहीं हो सकता। उन्होंने प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नेंसी पेलोसी से महाभियोग मामले का विस्तृत विवरण और साक्ष्य मांगे हैं। मिच ने यह बात राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मुलाकात से पहले कही।
डेमोक्रेटिक पार्टी ने चला ली अपनी मनमर्जी
उन्होंने कहा कि महाभियोग प्रक्रिया को लेकर हम अपने अधिकारों के साथ कोई समझौता नहीें करेंगे। पूरी तरह से संतुष्ट होने पर ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने बहुमत वाले सदन में अपनी मनमर्जी चला ली, अब हम देखेंगे कि सही क्या है।
गुरुवार को ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि पेलोसी महाभियोग से संबंधित दस्तावेज किसी को नहीं देना चाहतीं, क्योंकि इन भ्रष्ट राजनीतिज्ञों फर्जीवाड़ा किया है। वास्तव में कोई गलत कार्य हुआ ही नहीं है। सब राजनीतिक कारणों से हो रहा था।