लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शार्ट सर्किट से आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला हसनगंज थाना क्षेत्र का है। यहां सब्जी मंडी में स्थित एक परचून की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस के अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगी थी। इंस्पेक्टर हसनगंज धीरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि आग को बुझा लिया गया है। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, घटना हसनगंज थाना क्षेत्र की है। यहां रविवार डालीगंज रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित सब्जी मंडी में स्थित सत्यनारायण जनरल स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। लोग चीखने लगे। इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी गई। जब तक दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। तब तक आग लगने से परचून का सारा सामान जलकर राख हो गया।दुकान में आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। साथ ही आग लगने के कारण दुकान में रखे हुए लगभग 60 से 70 हजार रुपए के सामान नष्ट होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।