नई दिल्ली। ईरान में एक विमान रनवे पर बर्फ जमा होने की वजह से खिसककर दूसरी जगह पहुंच गया। खैर इस विमान के रनवे से हटने की वजह से विमान में बैठे किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। किसी को भी चोट नहीं आई है। इस विमान में 102 यात्री और 8 चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान के रनवे से हटने का हादसा पश्चिमी ईरानी शहर कुरमानशाह में हुआ। बताया जा रहा है कि रनवे पर बर्फ जमी हुई थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। विमान के रनवे से अलग उतरने की सूचना मिलने पर मौके पर आपातकालीन सेवाओं को पहुंचाया गया।
इससे पहले भी इसी तरह से विमान के रनवे से उतरने के और भी हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले भी ईरान में एक यात्री विमान रनवे से हटकर सड़क पर उतर गया था। इस वजह से उसमें सवार 176 यात्री डर गए थे। इस यात्री विमान के सड़क पर उतरने की वजह से उस रास्ते पर ट्रैफिक भी जाम हो गया था। विमान के पहिये टूट गए थे। हालांकि विमान के सड़क पर उतरने के दौरान उसमें सवार किसी यात्री को चोट नहीं आई थी मगर ये अपने आप में अनोखा मामला था।
यात्रियों से भरे विमान के सड़क पर उतरने की सूचना मिलने के बाद आपातकालीन सेवाओं को मौके पर भेजा गया था, यात्रियों को विमान से उतारकर उन्हें सकुशल उनके घरों की ओर रवाना किया गया।