नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को दशक का पहला बजट पेश करने, उनकी दृष्टि और एक्शन के लिए बधाई दिया। उन्होंने कहा है कि बजट 2020 में विभिन्न सेक्टर्स के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल और टेक्नोलॉजी रोजगार के अहम क्षेत्र हैं। बजट में रोजगार सृजन के लिए इन चार क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
देश में 100 हवाई अड्डों के विकाल का लक्ष्य देश के टूरिज्म सेक्टर के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। टूरिज्म सेक्टर में कम निवेश के साथ रोजगार एवं आय सृजन की संभावना अधिक होती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में Tax Structure में बुनियादी बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे कई सेक्टर्स में लाभ होने की उम्मीद है।
मोदी ने कहा कि बजट में विजन और एक्शन दोनों है। प्रधानमंत्री ने कहा कि Budget 2020 से किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। सरकार ने बजट में देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बजट में स्टार्टअप को प्रमोशन मिलने से देश के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। पीएम ने कहा कि बजट मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस की सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूती देता है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना ने देश के हेल्थ सेक्टर को नया विस्तार दिया है। इस सेक्टर में ह्यूमन रिसोर्स, मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग का बहुत बड़ा स्कोप बना है।