जम्मू। श्रीनगर के लाल चौक स्थित प्रताप पार्क में आतंकवादियों ने रविवार को ग्रेनेड हमला कर दिया। इस हमले में दो सीआरपीएफ के जवान सहित दो नागरिक घायल हो गए हैं।
आतंकवादियों के इस हमले के उपरांत सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की नाकेबंदी करके ग्रेनेड हमला करने वालों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। आतंकवादियों ने सीआरपीएफ को अपना निशाना बनाते हुए लाल चौक के प्रताप पाकर् में तैनात सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। ग्रेनेड हमले से दो वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि सीआरपीएफ के महानिदेशक डाॅ एपी महेश्वरी ने शनिवार को कहा था कि आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि नगरोटा बन टोल प्लाजा पर शुक्रवार को जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इनके कब्जे से भारी तादाद में हथियार भी बरामद हुए हैं। इनमें अमेरिका निर्मित स्नाईपर राइफल, छह असाल्ट राइफलें, पांच पिस्तौल, 11 हथगोले, आरडीएक्स, अत्याधुनिक सैटेलाइट फोन और जीपीएस मिले थे। इन आतंकियों के पास हाईग्रेड स्टील बुलेट मिली है जो किसी भी बख्तरबंद वाहन और बुलेटप्रूफ जैकेट, बुलेट प्रूफ वाहन को भेद सकती हैं। आतंकियों से जो एम4 स्नाईपर राइफल मिली है, वह कश्मीर में पहले भी दो बार बरामद हो चुकी है। वर्ष 2018 में जैश के आतंकियों ने स्नाईपर शूङ्क्षटग के पांच मामलों में एम4 राइफल ही इस्तेमाल की थी।
आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सक्रिय आेडब्ल्यूजी की धरपकड के लिए भी पुलिस आैर सुरक्षा बलों की आेर से संयुक्त अभियान छेड दिया गया है। प्रशासन की आेर से पूरे प्रदेश में पहले से अलर्ट जारी किया गया है। प्रत्येक नाकों से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। सवारियों के पहचान कार्ड देखने के उपरांत ही उनसे पूछताछ कर आगे बढने के लिए अनुमति दी जा रही है।