ज्यादातर महिलाएं सुंदर दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। कई बार मेकअप के दौरान होने वाली छोटी-छोटी गलतियां पूरे चेहरे का लुक बिगाड़ देती हैं। ऐसा कभी न कभी सभी के साथ हो सकता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि कुछ आसान तरीकों के जरिए आप एक बार फिर से पा सकती हैं आकर्षक लुक। मेकअप के दौरान कहां होती है चूक और उनके स्मार्ट हल क्या हो सकते हैं।
1. कप या दांतों पर लिपस्टिक लगना
लिपस्टिक इतनी गाढ़ी न हो कि होंठों से बाहर आने लगे। अगर ऐसा है तो एक कोट लगाएं। इसके बाद लिप ग्लॉस या लिप बाम का प्रयोग करें या फिर पहले लिप प्राइमर अप्लाई करें। इसके बाद लिपस्टिक लगाएं। इससे लिपस्टिक देर तक टिकी रहेगी। लिप फिक्सर के जरिए भी यह किया जा सकता है।
2. वैक्सिंग से त्वचा काली पड़ना
हमेशा अच्छी क्वालिटी के वैक्स का इस्तेमाल करें। थोड़े से पैसे बचाने के लिए हम इस ओर ध्यान नहीं देते। इससे स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है। वैक्स को सही टेंपरेचर पर गर्म करना बेहद जरूरी है अन्यथा यह स्किन को बर्न करके त्वचा पर दाग-धब्बे व कालापन पैदा कर सकता है।
3. पसीने से फाडंडेशन के धब्बे
त्वचा से मैच करता हुआ फाउंडेशन इस्तेमाल करें। उम्र बढ़ने पर त्वचा पतली होने लगती है। ऐसे में बहुत सारा फाउंडेशन लगाने से चेहरे पर भार पड़ता है और स्किन ढीली होने लगती है। गर्मियों में लाइट फाउंडेशन लगा सकती हैं। ध्यान रखें कि यह चेहरे पर अच्छी तरह ब्लेंड हो जाए।
4. कंसीलर ज्यादा देर तक टिका रहे
अगर आप चेहरे पर कंसीलर लगाना चाहती हैं तो जरूरी है कि चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज करें। आमतौर पर कंसीलर स्पॉन्ज से ब्लेंड नहीं हो पाता। इससे चेहरा बिगड़ जाता है। इसे मसाज करते हुए फैलाएं और चेहरे के हर हिस्से पर लगाएं। ऐसा करने से आपका लुक नेचरल दिखेगा।
5. चेहरे पर ज्यादा ब्लश
उम्र के साथ त्वचा का ढीला होना आम बात है। ब्राउन कलर का ब्रांजर या ब्लश ज्यादा हाईलाइट करेगा। पीच कलर के टोन वाला ब्लश अच्छा रहता है। यंग चेहरे पर पीच या पिंक ब्लश ज्यादा फबता है। दिन में हमेशा पाउडर ब्लश का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि मेकअप बेस अच्छी तरह फैला हुआ हो अन्यथा ब्लश लगा हुआ चेहरा आकर्षक नहीं दिखेगा और पूरे चेहरे का लुक बिगाड़ देगा।