नई दिल्ली। उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ बना है जिससे उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों पर मौसम एकबार फिर करवट बदल सकता है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 04 फरवरी की शाम तक बारिश शुरू हो सकती है। यही नहीं अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है जबकि पूर्वी असम में हल्की बारिश की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
Jammu Kashmir weather समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कश्मीर घाटी में चिल्ले कलां के 31 जनवरी को खत्म हो जाने के बावजूद सर्दी का सितम जारी है। श्रीनगर में बीती रात का तापमान माइनस पांच डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में माइनस 12 डिग्री जबकि गुलमर्ग में माइनस 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एजेंसी ने मौसम विभाग के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि कुछ इलाकों को छोड़कर कश्मीर घाटी में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और कड़ाके की सर्दी जारी रहेगी। इसके फरवरी के दूसरे हफ्ते में टूटने के आसार है।
इस बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को एकतरफा बहाल कर दिया गया। घाटी में बर्फबारी से आजिज लोग इसके खत्म होने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि उनकी दिक्कतें खत्म हो सकें। इससे हिमालयी इलाकों में कड़ाके की सर्दी से निजात मिलने के आसार हैं। वहीं समाचार एजेंसी एएनआइ ने मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि अगले 24 घंटों में ओडिशा के कई जिलों हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पंजाब में भी मौसम करवट ले सकता है। स्थानीय मौसम विभाग के हवाले से कहा गया है कि मंगलवार से फिर पूरे सूबे में बादल छाए रहेंगे। झारखंड में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। राज्य के कुछ हिस्सों में मंगलवार से अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को राज्य के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। हालांकि, वेदर एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक, उत्तर पंजाब और पश्चिमी हिमालय के न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की वृद्धि हो सकती है।