नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आयोजित की जाने वाली कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि सीबीटी के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार डीएमआरसी एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, delhimetrorail.com पर विजिट कर कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना कॉल लेटर नीचे दिये गये लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
डीएमआसी सीबीटी परीक्षा 2020 के कॉल लेटर के माध्यम से उम्मीदवार अपना रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, तिथि और समय की जानकारी ले पाएंगे।
दिल्ली मेट्रो एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों जिनमें विभिन्न ट्रेड्स या विभागों में असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर फायर इंस्पेक्टर, आर्किटेक्ट असिस्टेंट, असिस्टेंट प्रोग्रामर, लीगल असिस्टेंट, कस्टमर रिलेशंस असिस्टेंट, एकाउंट्स असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, असिस्टेंट (सीसी), स्टेनोग्राफर, मेंटेनर (विभिन्न ट्रेड्स), इलेक्ट्रिशियन आदि के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 14 दिसंबर 2019 को जारी अधिसूचना (संख्या: DMRC/HR/RECTT./I/2019 Dated: 14.12.2019) के माध्यम से एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया था। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 जनवरी 2020 तक किये गये।
ऐसे करें डीएमआसी सीबीटी परीक्षा 2020 के कॉल लेटर डाउनलोड
• सबसे पहले डीएमआरसी की ऑफिशिलयल वेबसाइट, delhimetrorail.com पर जाएं।
• होम पेज पर उपर मौजूद ‘कैरियर्स’ लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
• नये पेज पर नीचे स्क्रॉल करने पर आप सीरियल नंबर 8 (DMRC/HR/Rectt./I/2019) में साथ दिये गये अप्लीकेंट लॉगिन का लिंक मिलेगा।
• इस लिंक पर क्लिक करने के बाद पुन: एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरना होगा।
• इसके बाद आप अपने लॉग-इन में दिये गये लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।