लखनऊ। शहर में पिछले नौ दिनों से चल रही दुर्गा पूजा का कार्यक्रम कन्या भोज के साथ समाप्त हो गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता रानी से मन चाही मुरादे मांगी। दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने खूब दान पुण्य किया। इस दौरान बीकेटी क्षेत्र में एक समाजसेवी ने माँ दुर्गा के नवरात्रि के दौरान क्षेत्र के गांव गांव जाकर गरीब माताओं को साड़ी बांटकर श्रद्धा का भाव प्रकट किया। समाजसेवी का कहना है कि माँ से बढ़कर कुछ नहीं होता इसलिए गरीब माताओं को ये छोटी से भेंट थी।
बीकेटी के ग्राम डेरवा, उसरना, शिवपुरी, मोहम्मदपुर सरैया भौली, सेउखड, में गरीब रामकली पत्नी चंद्रिका, बेलवा, जगरानी पत्नी सीताराम, जनक दुलारी पत्नी प्याली, शांति पत्नी सहाय, सुनीता पत्नी कल्लू सहित कई बुजुर्ग महिलाओं को जब समाजसेवी की तरफ से साड़ियां दी गई तो उनके चेहरे ख़ुशी से झूम उठे। जन ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक यादव ने बताया कि संस्था की तरफ से गांव-गांव जाकर गरीब मजलूम महिलाओं के घर जाकर साड़ियों का वितरण किया गया। ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को नवरात्र के शुभ अवसर पर साड़ियों का वितरण करा कर समाज में नया संदेश दिया गया है। समिति की तरफ से साड़ियों का निशुल्क वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में माँ ही दुर्गा का रूप हैं। इसलिए समाज को एक सन्देश देने का कार्य किया जा रहा है।