नई दिल्ली। फ़िल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा अपनी फ़िल्म ‘शिकारा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी फ़िल्म कश्मीर घाटी से निकाले गए कश्मीरी पंडितों की कहानी पर आधारित है। अब इसके बाद विधु विनोद चोपड़ा वापस कॉमेडी फ़िल्म का रुख़ करेंगे। उन्होंने कहा कि अब वह ‘मुन्ना भाई’ प्रोजेक्ट पर अपना फोकस करेंगे। इससे पहले ‘मुन्ना भाई’ सीरीज़ की दो फ़िल्में आ चुकी हैं। दोनों को ही विधु प्रोड्यूस कर चुके हैं, जबकि राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है।
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से एक प्रमोशनल इंवेट के दौरान बात करते हुए विधु ने कहा, ‘शिकारा काफी थका देने वाली फ़िल्म थी, क्योंकि यह मेरे दिल के काफी करीब थी। अब मैं कुछ मज़ेदार फ़िल्में बनाना चाहता हूं। मैं ‘मुन्ना भाई’ का लंबे समय से इंतज़ार कर रहा हूं। आखिरकार, अब कुछ ऐसा है, जिसे मैं करना चाहता हूं।’
‘मुन्ना भाई’ सीरीज़ की दोनों फ़िल्म हिट रही हैं। पहली फ़िल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ साल 2003 में आई थीं। वहीं, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ साल 2006 में रिलीज़ हुई थी। दोनों ही फ़िल्म में सजंय दत्त और अरशद वारसी लीड रोल में थे। कास्ट को लेकर प्रोड्यूसर विधु का कहना है, ‘मुन्ना भाई 3′ में संजय दत्त होंगे। उम्मीद है कि सभी लोग इस फ़िल्म में मौजूद होंगे।’
वहीं, जब विधु से फ़िल्म को लेकर एक संभावित रिलीज़ डेट के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा, ‘मैं यह कैसे बता सकता हूं? मैं इस पर 10 फरवरी से काम करने जा रहा हूं। हमें सही आइडिया मिल गया है, लेकिन इस पर काम करना होगा। मैं ये नहीं कह सकता हूं कि यह कितना समय लेगा। हालांकि, मैं इसे बनाना चाहता हूं। इसके पीछे कारण यह है कि जहां कहीं जाता हूं, लोग मुझसे इस बारे में पूछते हैं। यहां तक कि लोग एयरपोर्ट पर भी पूछते हैं- कब आ रही है मुन्ना भाई?’