लखनऊ। केन्द्र सरकार के विरुद्ध भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की रेलवे, आयुध, पोस्टल विभागों में सक्रिय यूनियनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नई दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर भूख हड़ताल करेंगे। यह भूख हड़ताल आगामी 14 अक्टूबर को होगी। इसकी सूचना सभी यूनियनों के कार्यालयों को भेज दी गयी है। लखनऊ में भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ से जुड़े कर्मचारी नेता संदीप ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि यह भूख हड़ताल 10 सूत्री मांगों को लेकर नई दिल्ली में होने जा रही है। इसके लिए लखनऊ से समस्त कर्मचारी कार्यकर्ताओं को ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। मांगों में मुख्य रुप से केन्द्र, राज्य और स्वायत्तशासी विभागों में रिक्त स्थानों पर स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति, कर मुक्त आय की सीमा आठ लाख, सातवें वेतन आयोग के न्यूनतम वेतन के अनुसार उत्पादकता पर आधारित बोनस की गणना 18 हजार तक करना आदि है। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभिन्न इकाइयों को 13 अक्टूबर को ही लखनऊ से नई दिल्ली के लिए टिकट की बुकिंग या बस से तैयारी करने को कहा गया है, जिससे भूख हड़ताल की शुरुआत के वक्त तक सभी कर्मचारी कार्यकर्ता अटल जी के समाधि स्थल तक पहुंच सके।