नई दिल्ली। सोने की कीमतों में आज 4 फरवरी यानी मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमतों में मंगलवार को 388 रुपये की गिरावट आई है। कीमत में इस गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 41,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। भारतीय रुपये में एक डॉलर की तुलना में मजबूती और सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट के चलते घरेलू बाजार में सोने में यह मंदी देखने को मिली है।
गौरतलब है कि सोमवार को सोना 41,658 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की बात करें, तो इसमें भी मंगलवार को 388 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
सोने के साथ ही चांदी में भी चार फरवरी को गिरावट देखने को मिली है। चांदी के भाव में मंगलवार को 346 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। इस गिरावट से चांदी का भाव अब 47,080 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि चांदी सोमवार को 47,426 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
भारतीय रुपये को देखें, तो मंगलवार को शुरुआती कारोबार में यह एक डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की मजबूती के साथ 71.19 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, पूरे दिन के ट्रेंड को देखें, तो हाजिर रुपये ने एक डॉलर के मुकाबले करीब 18 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार किया है।
वैश्विक बाजार में सोना मंगलवार को गिरावट के साथ 1,570 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था और चांदी 17.73 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी हुई थी।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल के अनुसार, चीनी सेंट्रल बैंक द्वारा लिक्विडिटी इन्फ्यूज करने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी आई, जिसके चलते सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।
वहीं, वायदा बाजार की बात करें, तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार शाम तीन अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव 0.57 फीसद या 233 रुपये की गिरावट के साथ 40511 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।