नई दिल्ली। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस लगातार दूसरे देशों में फैलता जा रहा है। केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि होने के बाद राजकीय आपदा घोषित कर दिया गया है। हालांकि अभी तक कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं, यूपी में 28 साल के युवक में कोरोना वायरस के लक्षण के बाद उसे बलरामपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल उसे डॉक्टरों की निगरानी के बाद आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है।
कैबिनेट सचिव ने आज स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन, फार्मा, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, गृह मंत्रालय, वाणिज्य, सेना और रक्षा मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के सचिवों के साथ कोरोना वायरसको लेकर राज्यों की तैयारियों के प्रबंधन पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।
दो हफ्ते पहले अपनी शादी के लिए चीन से केरल पहुंचे शख्स को स्वास्थ्य अधिकारियों के कहने पर समारोह को स्थगित करना पड़ा है। क्योंकि दूल्हे को कोरोना वायरस के जैसे लक्षण के बाद निगरानी में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक 3 फरवरी को शादी का समारोह था, लेकिन उससे एक दिन पहले ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने शादी को स्थगित करने को कहा।
भारत में कोरोनो वायरस के खतरे के बीच बुधवार को एशिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो (Auto Expo 2020) की शुरुआत हो गई है। यहां लोगों ने खुद को बचाने के लिए मास्क पहने हुए नजर आए। वहीं, मोटर शो में चीनी प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी कम देखने को मिली।
वुहान पहुंची चीनी आर्मी
चीन के वुहान में कोरोना वायरस से निपटने और उसके प्रकोप को रोकने के लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को भेजा गया है। मरीजों के इलाज में सहायक सहायक भूमिका निभाने के लिए तैनात किया गया है।
वरिष्ठ निदेशक ट्रेड फेयर देवाशीष मजूमदार का कहना है चीनी प्रतिनिधियों को वापस भेजने जैसा कोई निर्णय हम लोगों ने नहीं लिया गया है। चीन से आई कंपनियों के कुछ प्रतिनिधि ऑटो एक्सपो में अपनी जिम्मेदारी पूरी कर चुके हैं उनमें कुछ स्वयं ही वापस गए हैं।
कोरोनो वायरस के एक संदिग्ध मरीज को मंगलवार हिसार के सिविल अस्पताल के एक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के नोडल अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध मरीज मोहन चीन से एमबीबीएस कर रहा है और हाल ही में वहां से लौटा था।
कोरोनो वायरस के बढ़ते खतरे को लकेर 3 फरवरी तक मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल 11,093 लोगों की जांच की गई। जिन लोगों की जांच की गई, उनमें से 107 महाराष्ट्र के थे, जिनमें से 21 लोगों में कोरोनो वायरस के समान लक्षण दिखाए दिए।
चीन के साथ मिलकर काम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि हम चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप पर चीनी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे। अपने नागरिकों को वायरस से बचाने के लिए हमारा प्रशासन सभा आवश्यक कदम उठाएगा।