नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की ओर से मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के एक दिन बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने खुदरा एफडी के ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक की ओर से जारी नए एफडी रेट्स 10 फरवरी से प्रभावी होंगे। ‘SBI ने एक बयान में कहा, ‘सिस्टम में सरप्लस नकदी को देखते हुए 10 फरवरी, 2020 से SBI ने रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (Rs.2 Crs से कम) और बल्क टर्म डिपॉजिट्स (Rs.2 Crs और ऊपर) पर अपनी ब्याज दर को वापस ले लिया है। बैंक ने रिटेल सेगमेंट में टर्म डिपॉजिट को 10-50 बीपीएस और बल्क सेगमेंट में 25-50 बीपीएस की दर से घटा दिया है। बैंक ने 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक के मैच्योरिटी पीरियड को छोड़कर सभी टेन्योर के लिए कटौती की घोषणा की है। SBI ने इन जमा पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। बैंक ने जनवरी में 1 से लेकर 2 साल से कम के मैच्योरिटी पीरियड पर एफडी रेट्स में 15 बीपीएस की कटौती की है।
10 फरवरी से FD रेट्स
46 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए एसबीआई ने ब्याज दर में 50 बीपीएस की कटौती की है। अब इन जमाओं पर 5 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा। 180 दिनों से लेकर 210 दिनों तक और 211 दिनों से 1 वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक 5.50% की ब्याज दर देगा। पहले एसबीआई इन डिपॉजिट पर 5.80% दे रहा था। बैंक ने 1 वर्ष से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली जमा पर 10 बीपीएस की ब्याज दर घटा दी है। इन जमा पर पहले 6.10% की दर से ब्याज मिलते थे, अब 6% ब्याज मिलेंगे।
- 7 दिन से 45 दिन 4.50
- 46 दिन से 179 दिन 5.00
- 180 दिन से 210 दिन 5.50
- 211 दिन और 1 वर्ष से कम 5.50
- 1 वर्ष और 2 वर्ष से कम 6.00
- 2 वर्ष और 3 साल से कम 6.00
- 3 साल और 5 साल से कम 6.00
- 5 साल और 10 साल तक 6.00
10 फरवरी से सीनियर सिटिजन के लिए एफडी रेट्स
SBI वरिष्ठ नागरिकों को सभी टेन्योर में अतिरिक्त 50 बेसिस पॉइंट की ब्याज दर देता है। 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए एसबीआई 5.00% ब्याज देगा। अब 46 दिन से 179 दिनों के लिए ब्याज दर 5.50% मिलेगा। 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 210 दिन और 211 दिन से 1 वर्ष से कम होने पर बैंक 6% की ब्याज दर देगा। नई दर के हिसाब से SBI एक वर्ष से 10 वर्ष के बीच वरिष्ठ नागरिकों को मैच्योरिटी के लिए 6.50% ब्याज देगा।