लखनऊ । उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज पार्क रोड पर स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय। में राज्य स्तरीय एकीकृत कंट्रोल रूम एवं मॉनिटरिंग सेंटर का निरीक्षण और उद्घाटन किया।साथ ही कंट्रोल रूम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के परीक्षा सेंट्रो का जायजा लिया।वहीं इस अवसर पर प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया जिसमें डिप्टी सीएम ने कहां की 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षाएं 7784 केंद्रों पर एक साथ होंगी ।उन्होंने बताया कि। 18 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाएं। 12 दिनों तक चलेगी जो कि 3 मार्च को समाप्त होगी। वही इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों तक चलेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि 2017 से पहले यह परीक्षाएं। 1 माह से अधिक चलती थी। 2020 की बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 1660738 छात्र और 1361869 छात्राएं कुल 3022607 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। दिनेश शर्मा ने बताया कि नकल रोकने हेतु प्रयासों के चलते 2018 में नकल के 3233 मामले सामने आए थे और 2019 में 669000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग सभी केंद्रों की होगी।