लखनऊ। हुसैनाबाद स्थित घण्टाघर पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं शायर मुनव्वर राना की बेटी व समाज सेविका उरुसा इमरान राना ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को उरुसा इमरान राना ने प्रदर्शन के समर्थक अधिवक्ताओं के साथ एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के साथ स्थानीय पुलिस जुल्म और ज्यादती कर रही है। पुलिस हर रोज वहां पहुंच कर महिलाओं के साथ अभद्रता करती है।
उरुसा इमरान राना ने कहा कि गुरुवार को ठाकुरगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा घण्टाघर पहंुचे और मुझसे अभद्र भाषा में बात करते हुए अपने सहयोगी से मेरी फोटो खींचने को कहा। उरुसा का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने कहा, तुम सभी लोगों को झूठे मुकदमे में जेल भेज देंगे। उरुसा इमरान राना ने कहा कि संविधान में सभी नागरिकों को शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन की इजाजत दी है। प्रेस वार्ता में मौजूद अधिवक्ताओं ने कहा कि उरुसा इमरान राना एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और एक इज्जतदार घराने से ताल्लुक रखती हैं। पुलिस ने उरुसा इमरान राना सहित अन्य महिलाओं का सार्वजनिक स्थल पर अपमान किया है। यह निन्दनीय और असंवैधानिक है।
अधिवक्ता फरहा सिद्दीकी ने कहा कि हम पुलिस के रवैये के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। प्रेस वार्ता में समाजसेविका यासमीन खान व अधिवक्ता फरहा सिद्दीकी, अधिवक्ता सैफ, अधिवक्ता सुहैल व अन्य लोग मौजूद रहे।