हैदराबाद।
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक शख्स के मन में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर बैठा कि उसने आत्महत्या ही कर ली। दरअसल, चित्तूर जिले के एक शख्स ने मंगलवार को इस वजह से आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसे डर था कि वह शायद कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है।। 50 साल के मृतक का शव मां की कब्र के पास स्थित पेड़ से लटका मिला। उसके परिवार ने कहा कि उसे खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित होने का डर था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।
मृतक चित्तूर जिले के थोट्टमबेडू गांव के सेशमानायडू कंदृगा का किसान था। उसे शक था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। उसकी वजह से और लोग बीमार न हो इसलिए उसने एक पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी। उसके परिवार वालों ने कहा कि वह समाचार पत्रों में खतरनाक कोरोना वायरस की खबरें और मोबाइल पर उसके वीडियो देखकर काफी परेशान रहता था।
मृतक के बेटे ने कहा, ‘वह तिरुपति के रुइया अस्पताल से लौटने के बाद पिछले कुछ दिनों से हमारे साथ अजीब व्यवहार कर रहे थे। वहां उन्होंने पिछले हफ्ते मूत्र नली के संक्रमण और नॉर्मल सर्दी-जुकाम का इलाज किया था। वह हमें पास न आने के लिए कहते थे और उन्होंने हम पर पथराव भी किया। उन्हें लगता था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे।’
बेटे ने कहा कि मेरे पिता को डर था कि यह वायरस कहीं हम लोगों तक न पहुंच जाए। इसलिए उन्होंने हमें बचाने के लिए खुद फांसी लगा ली। बता देंकि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।