झांसी । पुलिस मुठभेड़ में मारे गए पुष्पेंद्र यादव का शव परिजनों ने अफसरों की तमाम मन्नतों के बाद भी लेने से इनकार कर दिया। कई दौर में चली वार्ता के बाद भी परिजनों द्वारा आरोपित इंस्पेक्टर धर्मेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग एवं उसकी गिरफ्तारी को लेकर अड़े रहे। बात न बनने पर देर रात पुलिस पुष्पेंद्र के शव को लेकर झांसी आई। जहां देर रात प्रेमनगर थाना क्षेत्र में श्मशान घाट पर पुष्पेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार में पुष्पेंद्र की परिजन शामिल नहीं थे।
वहीं, अंतिम संस्कार के बाद कही किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए मृतक के गांव समेत मोंठ में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। जिसमें आरएएफ फोर्स भी शामिल है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मृतक का गांव पहले ही छावनी में तब्दील है। अब शव के अंतिम संस्कार के बाद किसी प्रकार की अप्रिय घंटना न हो इसके लिए अतिरिक्त फोर्स और बुला लिया गया है। घटना के बाद दशहरे के त्यौहार को लेकर प्रशासन हर प्रकार से सर्तक है और हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। हालांकि बताया जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य मृतक पुष्पेन्द्र यादव के गांव पहुंचेगे। जहां वह मृतक की पत्नी और भाई से मुलाकात करेंगे और उनका दर्द सुनेंगें।