बेंगलुरू। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ गुरूवार शाम को यहां एक रैली में ‘पाकिस्तान ंिजदाबाद’ के नारे लगाने वाली युवती पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि महिला के तार नक्सलियों से जुड़े हैं।
संबंधित घटनाक्रम में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना के चिकमंगलूरु स्थित घर पर पुलिस सुरक्षा प्रदान की गयी है। इससे पहले ही उसके घर पर कथित रूप से दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने गुरुवार शाम कोप्पल के पास गुल्लागड्डे में अमूल्या के घर को निशाना बनाया।
अमूल्या ने ‘संविधान बचाओ’ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में तीन बार ‘‘पाकिस्तान ंिजदाबाद’’ के नारे लगाए थे। कार्यक्रम में आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे। मंच से उतारे जाने के बाद, अमूल्या को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अमूल्या के पिता ने भी उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की मांग की और कहा कि उसने अक्षम्य भूल की है। येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा, ‘‘महत्वपूर्ण बात यह है कि अमूल्या जैसे लोगों के पीछे रहने वाले और उन्हें बढ़ावा देने वाले संगठनों के खिलाफ हम कार्रवाई नहीं करेंगे तो ऐसी चीजें समाप्त नहीं होंगी।’’ उन्होंने मैसुरू में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रथमदृष्टया स्पष्ट है कि इस तरह की घटनाओं के साथ कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश है।