लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को योगी सरकार ने एक साथ 13 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। कुछ घंटों पहले ही मुख्यमंत्री योगी ने उन्नाव के डीएम देवेंद्र पांडेय को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया था। अब उनकी जगह रवींद्र कुमार प्रथम को उन्नाव का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा भी कई वरिष्ठ अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है।
इसके अलावा जिन अधिकारियों का तबादल हुआ है उनमें जसजीत कौर शामली का डीएम, अखिलेश सिंह को सहारनपुर, आंद्रा वामसी को झांसी, डॉ रूपेश कुमार को प्रतापगढ़ का डीएम बनाया गया है। इसके अलावा भूपेंद्र एस चौधरी को कुशीनगर, अमित सिंह बंसल को बाँदा, आलोक कुमार पांडेय को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग, राकेश कुमार मिश्र को कन्नौज का डीएम बनाया गया है।
शिव सहाय अवस्थी को विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त चीनी एवं गन्ना विकास विभाग दिया गया है जबकि मार्कण्डे शाही को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया है। डॉ अनिल कुमार सिंह को विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन सुधार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है जबकि हीरालाल अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन उत्तरप्रदेश लखनऊ तथा अपर परियोजना निदेशक एड्स के पद पर तैनाती दी गई है।