अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी का अयोध्या का यह 19वां दौरा है। यहां पर उन्होंने सूर्यकुंड स्थित आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो कहा था वो किया। चाहे वह कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाना हो, तीन तलाक की प्रथा को प्रतिबंधित करना हो, देश के अंदर नागरिक कानून में संशोधन करके दुनिया के पीड़ित मानव को शरण देने की पारदर्शी व्यवस्था बनाना हो या अयोध्या में राम मंदिर के लिए मार्ग प्रशस्त करने का काम हो। पीएम मोदी के इन फैसलों से साफ पता चलता है कि वे नेतृत्व के प्रतीक हैं। सीएम योगी ने अयोध्यावासियों की तरफ से पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन भी किया।
सूर्यकुंड आरोग्य मेला को लेकर उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का ऐसा चौथा मेला है। हम राज्य के हर व्यक्ति के लिए दवाई और पोषण की व्यवस्था कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि अगर सभी लोग जागरूक होकर शासन की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हो जाए तो कोई भी गरीब बीमार होकर नहीं मर सकता। आयुष्मान भारत योजना के लिए भी उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि हर व्यक्ति आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड जरूर बनवा ले। इसके तहत हर किसी को पांच लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा प्रतिवर्ष मिल रही है।