पौधरोपण कर निरंकारी मिशन के सेवादल ने किया जागरुक
उन्नाव। मानवता के मसीहा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की याद में आज जनपद के उमाशंकर दीक्षित जिला चिकित्सालय में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सफाई के साथ साथ लोगो को सफाई के प्रति प्रेरित करने का कार्य किया गया। उमाशंकर दीक्षित संयुक्त चिकित्सालय में निरंकारी मिशन के सेवादारों ने सफाई अभियान एवं वृहद स्तरीय वृक्षारोपण कर लोगो को सफाई व पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का काम किया। सेवादारों को संबोधित करते हुए मुखी महात्मा शीतला शरण मिश्र ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह की करुणा व दया के साथ साथ सौम्यता की प्रतिमूर्ति थे उनका यही गुण उनको अन्य से अलग कर देता था।
उनका जीवन गंगा की अविरल धारा की तरह निर्मल था जिसके चलते चलते उनका मन भी लोगो के बीच पारदर्शी रहता था। जल का एक गुण होता है शीतलता प्रदान करना ऐसे में वह भी यही कहते थे कि जिस प्रकार से गंगा की अविरल धारा में स्नान करने के बाद मन व आत्मा के साथ साथ शरीर रुपी मन्दिर शीतल व पवित्र बनता है उसी प्रकार से व्यक्ति के मुखार बिन्दु से निकले हुए विचार समाज को सकारात्मकता के साथ साथ शीतलता की अनुभूति कराते है। ऐसे में समाज को स्वयं से भी सोचने के आवश्यता है कि समाज के लिए क्या अच्छा है क्या बुरा। उनका अपना मानना था कि प्रेम का व्यापकता के साथ विस्तार हो तभी संसार सुन्दर बनेगा।
वर्तमान समय में संसार को इसकी महती आवश्यकता है। उन्होने बताया कि प्रदूषण मन में हो या वातावरण में दोनो ही स्थितियों में हानिप्रद होता है। ऐसे में संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की 23 फरवरी को विश्व स्तर पर यह स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित करता है। इस दौरान प्रमुख रुप से डा0 संजू जायसवाल, डा0 बीना कुमारी, से0 दल से संचालक रजनीकांत, जयशंकर पाण्डेय, समाजसेवक डा0 धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, शिक्षक मुकेश कुमार ने भी सेवा देने में सहयोग प्रदान किया।