लखनऊ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां एक ओर सरकारी मेहमान के रूप में भारत दौरे पर आए हैं तो वहीं राजधानी लखनऊ में डॉनल्ड ट्रंप का विरोध हो रहा है,और ट्रम्प गो बैक के प्रदर्शन में नारे लगाए गए। लखनऊ के शहीद स्मारक पर नागरिक परिषद के द्वारा यह विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रदर्शनकारियों ने ट्रम्प गो बैक और मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं इस अवसर पर कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रम्प का यह दौरा गरीबों के खिलाफ है और ये पूजी पतियों के स्वार्थ के लिए है।उन्होंने कहा कि इस दौरे में गरीबी छुपाने के लिए एक दीवार खड़ी गई है,जो बहुत ही ज्यादा अफसोस नाक है। उन्होंने कहा कि उनके मेहमान नवाजी में सरकारी खजाने से 100 करोड़ खर्चा किया जा रहा है जहां एक ओर हमारी गरीबी बढ़ रही है और आम जनता परेशान है तो वहीं दूसरी ओर ट्रम्प के आगमन पर 100 करोड़ का खर्चा यह हमारे आर्थिक व्यवस्था पर मज़ीद समस्याएं खड़ा कर देगा। पुष्पेंद्र ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व बनता है कि एकजुट होकर साम्राज्य वादियों के सरगना ट्रंप के खिलाफ आवाज उठाएं।