उन्नाव। नवागत जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार प्रथम ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के दौरान कोषागार के डबललाक के स्टाम्प रजिस्टर का अवलोकन किया। मुख्य कोषाधिकारी अखिलेश कुमार सोनकर से जनपद में स्टाम्प आदि के बारे में जानकारी हासिल करने के उपरान्त कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं लक्ष्य के सापेक्ष्य प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाए है वे पात्र लोगो को समय से लाभान्वित करायी जाये।
ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई को एक अभियान के रूप में चलाया जाये। आवारा पशुओं को गौशाला में भेजवाया जाये। यह प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के किसानों को उनकी फसल को बचाया जाये ताकि किसानो को उनकी उपज का लाभ मिल सके। कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि कही पर भी कोई समस्या आती है उसे तत्काल निस्तारण कराये जाने के प्रयास समय पर अवश्य किया जाये। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अधिक गतिशील बनाकर शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा में योजनाओं को पूरा किया जाये। अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को निर्देश दिये है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होनी वाली परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायी जाये।
परीक्षा से सम्बन्धित कलेक्ट्रेट में एक अतिरिक्त कंट्रोल रूम बनाया जाए। जिन जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक्स अधिकारियों आदि की ड्यूटी परीक्षा केन्द्र चेक करने एवं सुपरवीजन कराये जाने हेतु अधिकारियों की तैनाती की गयी है। उनके कार्यो की प्रगति की जानकारी रखने के लिए अतिरिक्त अधिकारी की तैनाती कराये जाने के भी निर्देश दिये गए।
उद्यमियों के साथ डीएम ने की बैठक, किया आश्वस्त
जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही वे एक बार पुनः एक बैठक आहूत करते हुए उद्यमियों से उन्नाव के औद्योगिक परिदृश्य व समस्याओं के विषय में विस्तार से चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त उद्यमी सदैव उनसे व्यक्तिगत रूप से भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते है। उद्यमियों की समस्याओं का समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण समाधान उनकी प्राथमिकता है तथा इस हेतु विभागीय स्तर पर कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे, इसकी व्यक्तिगत समीक्षा उनके द्वारा की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह , उपायुक्त जी0एस0टी0 आशीष निरंजन व सुशील सिंह, अधिशाषी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 श्री अजय वर्मा , प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, अध्यक्ष आई0आई0ए0 मोहन बंसल, उद्यमी ए0के0गर्ग, संदीप शुक्ला, सुधीर अग्रवाल, ए0के0माहेश्वरी, कान्ती मोहन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।